हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सास-बहू की लड़ाई सोशल मीडिया पर छाई, बच्चे को लेकर हुई झड़प - वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार वीडियो में काले दुपट्टे में दिख रही महिला की पति के साथ पिछले कुछ दिनों से अनबन चली रही थी. महिला दो बेटियों को लेकर नवबंर 2018 से अपने मायके में रह रही थी. आचनक मंगलवार को महिला अपने ससुराल आई और अपने बेटे को गाड़ी में ले कर चली गई.

महिलाओं के बीच होती झड़प

By

Published : May 1, 2019, 1:22 PM IST

ऊनाः बंगाणा में तीन दिन पहले जसाणा में हुए एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बंगाणा के भलेत गांव में एक तीन साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार वीडियो में काले दुपट्टे में दिख रही महिला की पति के साथ पिछले कुछ दिनों से अनबन चली रही थी. महिला दो बेटियों को लेकर नवबंर 2018 से अपने मायके में रह रही थी. आचनक मंगलवार को महिला अपने ससुराल आई और अपने बेटे को गाड़ी में ले कर चली गई.

वीडियो

वहीं, जब इस घटना का पता उसके पति को चला तो उसने स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी को छपरोह में रोक लिया और उसके बाद महिला और उसकी सास के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस झड़प का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल मामना पुलिस तक पहुंच गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.
वहीं, छपरोह की प्रधान गौरी देवी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला अपने तीन साल के बच्चे को उठाकर कुछ लोगों के साथ जा रही थी. ग्रामीणों के सहयोग से छपरोह में इन लोगों को रोक लिया गया.

उधर, महिला ने बताया कि ये बेटा उसका है. विकास के परिवार ने बताया कि महिला नवंबर माह 2018 को दीवाली में अपने मायके चली गई थी, लेकिन बेटे को यहीं छोड़ गई. अब आचानक वो वापस आई और तीन साल के बेटे को घर के आंगन से उठाकर चली गई.

पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों परिवारवालों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष न माने, जिसके बाद बंगाणा पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बंगाणा पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी रमन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details