ऊना:लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के 1236 लोगों को लेकर दो स्पेशल ट्रेनें मुंबई और गोवा से लेकर आई. ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी का तालियां बजाकर स्वागत किया गया. जानकारी के मुताबिक मनाली से लेकर कांगड़ा तक के लोग मुंबई से ऊना पहुंचे हैं. सभी ने घर पहुंचने पर खुशी जताकर सरकार का आभार जताया है.
ऊना पहुंचे लोगों को सबसे पहले खाने के पैकेट दिए गए. ट्रेन से उतरने के बाद इन लोगों की रेलवे स्टेशन पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद इन्हें विशेष बसों में बिठाकर उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. इन सभी लोगों को इनके गृह जिलों में ही 14 दिन के लिए संस्थागत क्वांरटाइन और फिर 14 दिन होम क्वांरटाइन पर रखा जाएगा. क्वांरटाइन किए जाने के दौरान ही इन सभी लोगों के कोविड टेस्ट भी किए जाएंगे.
मुंबई से 736 की घर वापसी
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से आई ट्रेन में जहां 736 लोग आए .वहीं, गोवा से आई श्रमिक रेल में 500 लोग पहुंचे. सबसे पहले चंबा उसके बाद कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और उसके बाद ऊना के निवासियों को स्टेशन पर उतारा गया. इन सभी यात्रियों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन इंस्टिट्यूशनल क्वांरटाइन और 14 दिन होम क्वांरटाइन किया जाएगा. श्रमिक रेल से प्रदेश आए लोगों ने घर पहुंचकर खुशी जाहिर कर सरकार और अधिकारियों का आभार माना.
विदेशों से भी आएंगे घर
कोरोना संकटकाल में विदेशों फंसे हिमाचल के करीब 550 लोग घर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा छात्र 312 यूक्रेन से आएंगे. वहीं, विदेशों से आने वाले लोगों को टिकट के साथ-साथ क्वारंटाइन का खर्चा खुद वहन करना पड़ेगा. नोडल अधिकारी ओंकारचंद शर्मा ने बताया कि 312 छात्रों को दिल्ली की बजाय सीधा अब चंडीगढ़ लाया जाएगा.