ऊना:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकत सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले हैं. बुधवार सुबह मंदिर के पास लिखे मिले इन नारों के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
चिंतपूर्णी में खालिस्तान समर्थन में लिखे नारों के संबंध में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो बकायदा वीडियो के साथ ऊना में लिखे गए नारों का जिक्र कर रहा है. इस संदर्भ में पुलिस जांच में जुट गई है. मामले में आईपीसी की धारा 153-ए और 153-बी और एचपी ओपन प्लेस अधिनियम, 1985 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो क्लिप के आधार पर, पन्नू को इस मामले में सह-अभियुक्त और मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है. गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
"खालिस्तान समर्थित नारे लिखने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना को लेकर जांच चल रही है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस इस संदर्भ में सीसीटीवी खंगाल रही है और गुरपतवंत पन्नू के दिखाए वीडियो क्लिप की भी जांच कर रही है." - अर्जित सेन ठाकुर, एसपी ऊना
हिमाचल में पहले भी लिखे गए नारे- गौरतलब है कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान समर्थित नारे लिखने का मामला सामने आ चुका है. बीते महीने 4 अक्टूबर में ही क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले धर्मशाला में एक सरकारी दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले थे. स्प्रे पेंट से लिखे इन नारों को पुलिस ने मिटा दिए थे लेकिन इस हरकत ने पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे. क्योंकि एक दिन बाद ही 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला था और खास बात ये है कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भी वर्ल्ड कप के मैच होने थे और जहां पहला मैच 7 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच से 3 दिन पहले ही खालिस्तान समर्थकों की ये नापाक हरकत सामने आई थी.