ऊना: हिमाचल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के सभी मंदिरों को 10 सितंबर से खोलने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद लगभग छह महीने के बाद मंदिरों के कपाट खुलने की खबर से स्थानीय लोगों और माता चिंतपूर्णी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं में खुशी का महौल है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशों पर हिमाचल प्रदेश के सभी शक्तिपीठ व मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गये थे, ताकि हिमाचल प्रदेश के साथ साथ बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाया जा सके.
वहीं, बीते महीनों में मंदिर बंद होने से स्थानीय दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है. दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट भी छाया हुआ है. अब मंदिर खोलने के सरकार के निर्णय से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.