ऊना: वन विभाग के कर्मचारियों ने नाके के दौरान एक पिकअप ट्राले को खैर की अवैध लकड़ी के साथ दबोचा है. मामले में पिकअप चालक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पिकअप से अवैध खैर की लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार
पिकअप जीप से खैर की अवैध लकड़ी बरामद. नंगल जरियाला के जंगल से काटी गई थी लकड़ी. दो आरोपी गिरफ्तार.
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नंगल जरियालां में वन विभाग के अधिकारियों ने नाका लगाया गया था. इसी दौरान एक पिकअप ट्राले को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान पिकअप से खैर की अवैध लकड़ी मिली चालक व गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन लकड़ी संबंधी कोई भी दस्तावेज ने देने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्जकर दोनों को हिरासत में ले लिया है और अगली कार्रावई शुरू कर दी है. जांच में खुलासा हुआ है कि यह लकड़ी नंगल जरियालां के जंगलों से काटी गई है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 हजार के करीब आंकी गई है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए सहायक अरण्यपाल राहुल शर्मा ने बताया कि अवैध कटान को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में कर्मचारियों को मुस्तैद किया गया है. वनों को नुकसान पहुंचाने वाले तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा.