हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार के दूसरे बजट पर ऊना वासियों का Reaction, कहा- बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल

जयराम सरकार के दूसरे बजट पर ऊना वासियों का Reaction, कहा- बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल

By

Published : Feb 9, 2019, 7:20 PM IST

ऊना: जयराम सरकार ने 2019-20 का बजट पेश किया जिसपर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. ऊना जिले के लोगों ने बजट को जनहितैषी बताया है. इसके साथ ही उज्ज्वलता गैस में अतिरिक्त सिलेंडर देने पर महिलाओं ने जयराम सरकार का आभार जताया है.
किसानों की मानें तो बिजली के दाम कम करना एक बहुत बढ़िया फैसला है और अब किसानों के बिजली के बिल भी कम आएंगे. दूध के दाम को दो रुपये बढ़ाना भी एक अहम फैसला है. पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाना भी एक अच्छा कदम प्रधानों ने बताया है. युवा वर्ग की मानें तो इस बार अपना बिजनेस या पॉली हाउस के लिए भी सब्सीडी को बढ़ाना अच्छा कदम है.


एक ओर जहां कुछ लोग सरकार के इस बजट की सराहना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले में पैदावार होने वाले आलू का समर्थन मूल्य तय न होने के कारण किसान काफी नाराज दिख रहे हैं. किसानों को उम्मीद थी कि इस बार सरकार अपने दूसरे बजट में कोई फैसला लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों ने सरकार से अपील की है कि इसको लेकर भी आने वाले समय में कोई कदम जरूर उठाएं.

कुल मिलाकर किसान और आम जनता इस बार के बजट से काफी खुश दिखे. बजट में कृषि औजारों में सब्सिडी देने से औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाने में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details