जयराम सरकार के दूसरे बजट पर ऊना वासियों का Reaction, कहा- बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल
जयराम सरकार के दूसरे बजट पर ऊना वासियों का Reaction, कहा- बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल
ऊना: जयराम सरकार ने 2019-20 का बजट पेश किया जिसपर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. ऊना जिले के लोगों ने बजट को जनहितैषी बताया है. इसके साथ ही उज्ज्वलता गैस में अतिरिक्त सिलेंडर देने पर महिलाओं ने जयराम सरकार का आभार जताया है.
किसानों की मानें तो बिजली के दाम कम करना एक बहुत बढ़िया फैसला है और अब किसानों के बिजली के बिल भी कम आएंगे. दूध के दाम को दो रुपये बढ़ाना भी एक अहम फैसला है. पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाना भी एक अच्छा कदम प्रधानों ने बताया है. युवा वर्ग की मानें तो इस बार अपना बिजनेस या पॉली हाउस के लिए भी सब्सीडी को बढ़ाना अच्छा कदम है.
कुल मिलाकर किसान और आम जनता इस बार के बजट से काफी खुश दिखे. बजट में कृषि औजारों में सब्सिडी देने से औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाने में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी.