हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोस चुनाव में ऊना के 4,05,108 मतदाता करेंगे मतदान, मात्र 1 ट्रांसजेंडर शामिल

लोकसभा चुनाव में जिला ऊना के 4,05,108 मतदाता वोट डालेंगे. इन वोटर्स में केवल एक ही ट्रांसजेंडर शामिल है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 7, 2019, 11:10 AM IST

ऊना: लोकसभा चुनाव में जिला ऊना के 4,05,108 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 2,05,474 पुरुष, 1,99,633 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ये वोटर लिस्ट 20 अप्रैल 2019 तक संशोधित कर दी गई है. 21 जनवरी 2019 की वोटर लिस्ट में 3,99,219 मतदाता थे, जिसे लोकसभा चुनाव के लिए संशोधित किया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में 4,05,108 मतदाता वोट डाल पाएंगे. उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 790,83 मतदाता हैं, इनमें 40,494 पुरूष मतदाता और 38,589 महिला मतदाता हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

इसी तरह गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कुल 78,570 मतदाता हैं, जिनमें 39,664 पुरूष और 38,589 महिला मतदाता हैं. हरोली विधानसभा क्षेत्र में 83,134 मतदाता हैं, जिनमें 42,295 पुरूष और 40,839 महिला मतदाता हैं. सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 83,074 मतदाता हैं, जिनमें 42,087 पुरुष और 40,987 महिला मतदाता है. इसी तरह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 81,247 मतदाता हैं, जिनमें 40,934 पुरूष, 40,312 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.

जिला ऊना के हैं 6,662 सर्विस वोटर्स
उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना के 6,662 सर्विस वोटर हैं, जो सेना व अर्ध सैनिक बलों में कार्यरत हैं. जिला के इन मतदाताओं को भी वोट डालने का अधिकार प्रदान किया गया है. सर्विस मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए खाली लिफाफे भेजे जा चुके हैं. सभी सर्विस वोटर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड ) की मदद से इलेक्ट्राकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट पेपर अपने नियुक्ति स्थल पर डाउनलोड कर सकते हैं.

सर्विस मतदाता को बैलट पेपर भरने के दिशा निर्देश भी साथ ही उपलब्ध होंगे. इन दिशा-निर्देशों की मदद से अपना बैलट पेपर चिन्हित करने के बाद भेजे गए खाली लिफाफे में बंद करके बिना किसी शुल्क के रिटर्निंग अधिकारी को वापस भेजेंगे.

वोट प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान
डीसी ने बताया कि मतदाताओं को वोट की अहमियत बताने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए हैं. उन्होंने कहा कि अब उपमंडल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं . ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को वोट का महत्व समझाया जा रहा है ताकि वोट प्रतिशतता बढ़ाने में मदद मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details