हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर बोले अग्निहोत्री- कांग्रेस को कोसने के बजाए जयराम सरकार इस ओर दें ध्यान - सीएम जयराम ठाकुर

प्रदेश में सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसके लिए जयराम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

mukesh agnihotri

By

Published : Jul 21, 2019, 10:52 PM IST

ऊना: प्रदेश में सीमेंट के दाम में हो रही बढ़ोतरी पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सीमेंट के दाम बढ़ने पर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ हो हल्ला किया था. भाजपा अब दाम बढ़ने पर चुप क्यों है.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर बात पर कांग्रेस को कोसने की बजाय भाजपा सरकार को कंपनियों से बात कर दाम कम करवाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए. विधानसभा चुनावों के बाद हिमाचल में सीमेंट के दाम 100 रुपये प्रति बोरी बढ़ गए है, लेकिन सरकार प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ते देख रही है.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

नेता विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन में सीमेंट को लेकर शोर मचाने वाली भाजपा अब चुप्पी साध कर बैठ गई है. सीमेंट के दामों में इससे ज्यादा बढ़ोतरी कभी नहीं हुई. सीमेंट कंपनियों के साथ सैद्धांतिक फैसला हुआ था कि सरहदी इलाकों के दाम ही हिमाचल में दिए जायेंगे, लेकिन सरकार कांग्रेस को कोसने की बजाय कोई कदम नहीं उठा पा रही है.

ये भी पढ़ें - BJP में चल रही 'फूट' पर सत्ती का बयान, जल्द सुलझा लिया जाएगा परिवार का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details