ऊना: प्रदेश में सीमेंट के दाम में हो रही बढ़ोतरी पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सीमेंट के दाम बढ़ने पर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ हो हल्ला किया था. भाजपा अब दाम बढ़ने पर चुप क्यों है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर बात पर कांग्रेस को कोसने की बजाय भाजपा सरकार को कंपनियों से बात कर दाम कम करवाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए. विधानसभा चुनावों के बाद हिमाचल में सीमेंट के दाम 100 रुपये प्रति बोरी बढ़ गए है, लेकिन सरकार प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ते देख रही है.