हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटल के कमरे में खून से लथपथ मिला दिल्ली के कपड़ा कारोबारी का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

ऊना रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के कमरे में दिल्ली के कारोबारी का खून से लथपथ शव मिला. निरीक्षण के दौरान पुलिस को मिला सुसाइड नोट.

होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

By

Published : Apr 3, 2019, 7:50 PM IST

ऊना: अम्ब कस्बे के ऊना रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के कमरे में दिल्ली के एक कारोबारी द्वारा हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है.

मृतक कारोबारी की पहचान अजय बाली (52) पुत्र जीएम बाली निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अजय बाली रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करता था और कारोबार के सिलसिले में अक्सर अम्ब आया करता था. इसी के चलते वे सोमवार को भी अम्ब आया हुआ था और उसी होटल में रूका हुआ था, जिसमें वे हमेशा रूकता था.

होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

मंगलवार रात को होटल के स्टाफ ने रात करीब 10.30 बजे बाली के कमरे में खाना दिया था. खाना खाने के बाद बाली ने बर्तन दरवाजे के बाहर ही रखे हुए थे. बुधवार को दोपहर तक बाली अपने कमरे से बाहर नहीं आया. रेगुलर ग्राहक होने के चलते होटल प्रबंधन को भी ऐसी किसी हरकत का अंदाजा नहीं हुआ.

दोपहर बाद करीब 1.30 बजे उसके साथ अम्ब से ही कारोबार करने वाला कारोबारी होटल में पहुंचा. इसी दौरान कारोबारी ने जब अजय बाली से मिलने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो उसने देखा कि सारा कमरा खून से सना हुआ था और अजय बाली खून से लथपथ बेड पर मृत पड़ा था. जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस थाना अम्ब में दी.

होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

वहीं, निरीक्षण करने पर पुलिस को कमरे से चाकू, ब्लेड और एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट मृतक ने अपने भाई को लिखा है. उसने लिखा है कि उसके सिर पर कर्जा होने के चलते वो परेशानी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में उसका जिंदा रहना आसान नहीं है, इसलिए वे अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है. उसके मरने के बाद वे उसके बच्चों व परिवार का ध्यान रखें.

वहीं, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है और इस संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details