ऊना: रेलवे स्टेशन ऊना में कुत्तों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. रेलवे स्टेशन को आवारा कुत्तों ने अपना अड्डा बना लिया है. ये कुत्ते रेलवे कर्मियों और यात्रियों को आए दिन अपना शिकार बना रहे हैं.
बुधवार सुबह भी एक आवारा कुत्ते ने स्टेशन मास्टर सहित चार लोगों को काट लिया. इस समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों ने पशुपालन विभाग, नगर परिषद और स्थानीय पंचायत से गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने भी इनकी समस्या का समाधान नहीं किया.
कुत्तों का आतंक
रेलवे स्टेशन ऊना में इन दिनों कुत्तों का आतंक है. हालत यह है कि कुत्ते पूरा-पूरा दिन स्टेशन के अंदर व बाहर ही रहते है, जो स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों पर हमला कर देते हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कुत्ते ने ऊना रेलवे स्टेशन के मास्टर आरके झा सहित यात्रियों व एक टैक्सी ड्राइवर को काट लिया, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया. बता दें कि ऊना रेलवे स्टेशन में पिछले करीब दो सप्ताह से आवारा कुत्ते घूम रहे है. जो आने-जाने वाले यात्रियों सहित रेलवे स्टाफ पर हमला करते हैं. कुत्तों से बचने के लिए रेलवे स्टॉफ के कर्मी हाथ में डंडे लेकर घूमते रहते है.