ऊना: विधानसभा क्षेत्र ऊना में 41 करोड़ रुपए की धनराशि से विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण किया जा रहा है. यह जानकारी छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ग्राम पंचायत छतरपुर टाडा के भवन का शिलान्यास करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी.
सतपाल सत्ती ने बताया कि दो साल के भीतर 5.25 करोड़ रुपए की राशि से इस क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों सलोली, मजारा, मलूकरपुर, छतरपुर, वीनेवाल व अजौली की सड़कों को अपग्रेड किया गया, जिनमें 70 लाख रुपए की राशि ग्राम पंचायत छतरपुर टाडा की सड़क पर व्यय की गई. इसके अलावा 20 लाख रुपए की राशि से गलियों के पेवर वर्क व गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत नालियों के निर्माण पर व्यय की जा रही है, जिनमें से अधिकांश का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष का चल रहा है.
संतोषगढ़ में एक वर्ष में लगे 36 ट्रांसफॉर्मर