ऊना:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रही हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ऊना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने एग्जिट पोल को गलत बताते हुए प्रदेश में 50 के करीब सीटें जीतने का दावा किया है.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने में कुछ घंटों का ही समय रह गया है. नतीजों से पहले एग्जिट पोल आने के बाद एक बार फिर राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
BJP और कांग्रेस ने किया जीत का दावा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ऊना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने एग्जिट पोल को बिलकुल सटीक बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पांच सालों में किये गए विकास और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत भाजपा रिवाज बदलने में कामयाब होगी. और एक बार फिर सत्ता संभालेगी. वहीं, सत्ती ने कांग्रेस पर इन चुनावों में झूठे वायदों के दम पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने इन मंसूबों में कामयाब नहीं हो पायेगी.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में बनेगी कांग्रेस सरकार, चुने विधायकों में से ही तय होगा सीएम चेहरा: राठौर
तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने एग्जिट पोल को सच से दूर बताया है. रायजादा ने चुनावी नतीजों में कांग्रेस को 50 के करीब सीटें मिलने का भी दावा किया है. रायजादा ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश के चार उपचुनावों में विजयी रही थी. उन्ही मुद्दों के साथ साथ विधानसभा चुनावों में नए मुद्दों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आएगी. प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जायेगा. (himachal election 2022) (Una Assembly Seat) (Satpal Singh Raizada) (Satpal Singh Satti)