हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरोली मारपीट मामले का वीडियो आया सामने, हवाई फायर करते दिखे युवक

जिला ऊना में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में दो लोग घायल हो गए हैं. मामले में हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

air firing

By

Published : Jul 30, 2019, 1:10 AM IST

ऊना: जिला के उपमंडल हरोली के हलेड़ा बिलणा में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर संघर्ष के मामले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि पीड़ित पक्ष ने दूसरे गुट के लोगों पर हवाई फायर करने का भी आरोप लगाया है जिसका किसी ने मौके पर वीडियो बना लिया.

हरोली मारपीट मामला

वीडियो में एक युवक बंदूक से हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है और दूसरा युवक गाड़ी से शीशे तोड़ रहा है, लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं, मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में घायल हलेड़ा बिलणा निवासी अमरजीत सिंह और सुचेत को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मारपीट में घायल व्यक्ति

मिली जानकारी के मुताबिक हलेड़ा बिलणा गांव के ही दो गुटों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. इसी के चलते सोमवार को दोनों गुट जब एक दूसरे के सामने आए तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों पक्षों में हुई कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई जिसमें अमरजीत और सुचेत घायल हो गए. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने के दौरान हमलावर मौके से भाग खड़े हुए.

हवाई फायरिंग

अमरजीत और सुचेत समेत अन्य लोगों ने हमलावरों के कुछ पंजाबी रिश्तेदारों पर हवाई फायर करने का आरोप जड़ा है. घायलों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हलेड़ा बिलणा निवासी प्रिंस, जसकरण, राज्जा समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी हरोली धनराज सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है

मारपीट में घायल व्यक्ति

ये भी पढ़ें - हरोली में दो गुटों में हुई मारपीट, 2 युवक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details