ऊनाः कोरोना वायरस को देखते हुए आगामी चैत्र नवरात्र मेलों पर जिला प्रशासन ऊना ने एडवाइजरी जारी की है. उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बड़ी संख्या में श्रद्धालु चिंतपूर्णी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करता है, लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते बने हालात को देखते हुए सावधानी बरती जानी चाहिए.
आदेश जारी करते हुए डीसी ने बीमार व्यक्तियों से नवरात्र मेलों में न आने की अपील की है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्राइवेट लंगर और सरायों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालु होटलों में सिंगल रूम में रुकें तो बेहतर होगा. उपायुक्त ने कहा है कि मां चिंतपूर्णी की आरती को मंदिर की वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु अपने घरों में मोबाइल या लैपटॉप पर ही दर्शन कर सकें.