हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खूनी झड़प से जान बचा कर भाग रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दो अन्य घायल

ऊना के बहडाला में पैसों के लेन-देन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. जिसके बाद मौके से जान बचाकर बाइक पर फरार हुए तीन युवक दुर्घटना का शिकार हो गए. जिनमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

By

Published : May 16, 2019, 11:10 PM IST

दुर्घटनाग्रस्त बाइक व घायल युवक

ऊना: जिला के बहडाला में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार युवकों की बहडाला के पास पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों से मारपीट हो गई थी. तीनों युवक मैके से बाइक लेकर फरार हो गए थे.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक

सड़क दुर्घटना में मृतक युवक की पहचान चताडा के रहने वाले प्रिंस के रूप में हुई है. वहीं, दोनों घायल युवक अजौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पुलिस ने सड़क दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, दो गुटों में आपसी रंजिश क्या थी, इसे लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें- ऊना के नंगड़ा में स्कूल की दीवार पर पलटा रेत से भरा ट्राला, पुलिस ने चालक का किया चालान

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद प्रिंस अपने दो दोस्तों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर बहडाला स्थित एक युवक के घर पहुंचा था. जहां दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान तेजधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया. मौके से जान बचाने के लिए प्रिंस अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मैहतपुर की ओर फरार हो गया. वहीं, दूसरे गुट के लोग भी वाहन से उनका पीछा करने लगे. बहडाला में निजी होटल के पास बाइक की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक व घायल युवक

एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे को लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है. वहीं, दो गुटों में हुई मारपीट की भी छानबीन की जा रही है.

पढ़ें- लोस चुनाव को लेकर ऊना की सीमाएं सील, पंजाब के साथ लगते रास्तों पर पुलिस की पैनी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details