सोलन: हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू तीन मई तक जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को देश के नाम संबोधन में तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.
इस संदर्भ में उपायुक्त सोलन के. सी. चमन ने लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब जिला सोलन में सभी के लिए मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य होगा. इसके लिए घर में बना मास्क भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
मास्क न लगाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार लोगों की सुविधा के लिए निर्देश जारी कर रहा है. ऐसे में घरों से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा. मास्क न लगाने पर मामला दर्ज हो सकता है.
एहतियात के तौर पर प्रदेश की सभी सीमाओं को पहले ही सील किया जा चुका है. वहीं, प्रदेश में आने वाले सभी लोगों को लॉकडाउन किया जा रहा है. क्वारंटीन में रखे गए लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.