हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने किए जयराम राज के स्वास्थ्य संस्थान डिनोटिफाई, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - पांवटा में ट्रक की टक्कर से कारोबारी की मौत

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार का एक और फैसला पलट दिया है. जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के तहत गरोला पंचायत के साथ लगते जंगलों में मंगलवार को लगी आग की चपेट में आने से गरोला पंचायत में करीब ढाई सौ साल पुराना सिद्ध बाबा मंदिर जलकर राख हो गया. पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 21, 2022, 1:10 PM IST

सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, जयराम राज में खुले ये स्वास्थ्य संस्थान डिनोटिफाई किए

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार का एक और फैसला पलट दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 अप्रैल 2022 या उसके बाद खोले व अपग्रेड किए गए स्वास्थ्य संस्थानों को डिनोटिफाइ कर दिया गया है. (himachal pradesh govt denotied the health institutions) (himachal pradesh govt decision) (Sukhu Govt denotified health institutions)

गरोला पंचायत के जंगल में आग लगने से 250 साल पुराना सिद्ध बाबा मंदिर जलकर राख

जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के तहत गरोला पंचायत के साथ लगते जंगलों में मंगलवार को लगी आग की चपेट में आने से गरोला पंचायत में करीब ढाई सौ साल पुराना सिद्ध बाबा मंदिर जलकर राख हो गया. जिसपर वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया है. (Siddha Baba temple burnt in Bharmour) (Fire in the forest of Bharmour)

HRTC बस में लेकर जा रहा था नशा, शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने एचआरटीसी बस में चिट्टा लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था. (Shimla police arrested one accused with chitta)

पांवटा में ट्रक की टक्कर से कारोबारी की मौत, पुलिस कर रही जांच

पांवटा साहिब में ट्रक की टक्कर से कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. मामला देर रात का देहरादून रोड का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (One person died in a road accident in Paonta)

मंडी कॉलेज की इमारत को 15 करोड़ की और दरकार, बजट नहीं मिता तो बंद होगा काम

भाजपा सरकार के दौरान साल 2021 में मंडी में कॉलेज भवन की एक इमारत का काम शुरू हुआ था. अब 27 करोड़ का बजट खत्म हो चुका और 15 करोड़ की आवश्यकता है. वहीं, लोक निर्माण विभाग ने शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है कि बजट समय पर नहीं मिला तो काम बंद हो जाएगा. (Budget over for college construction in Mandi)

हाईकोर्ट ने चक्का जाम को लेकर FIR रद्द की, पुलिस साक्ष्य जुटाने में असफल रही

हाईकोर्ट ने संजौली में करीब चार साल पहले नगर निगम शिमला की कार्यप्रणाली के विरोध में चक्का जाम कर उच्च मार्ग पर लोगों की आवाजाही रोकने के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है. (Himachal High Court cancels fIR regarding Chakkajam)

सराज: थुनाग में विद्युत बोर्ड कार्यालय बंद करने के फैसले पर भड़के लोग, कहा: कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former Himachal CM Jairam Thakur) के गृह क्षेत्र के सराज के थुनाग में कार्यरत विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय की अधिसूचना वर्तमान सरकार ने रद्द कर दी है. जिसका थुनाग के लोगों ने बहिष्कार किया है और इसे बदले की भावना से किया गया काम बताया है. पढे़ं पूरी खबर...

HP Govt Order: बिजली बोर्ड के 32 दफ्तर डिनोटिफाई, 6 माह पहले जयराम सरकार ने खोले थे दफ्तर

हिमाचल प्रदेश की नवनिर्वाचित कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने पूर्व जयराम सरकार का एक और फैसला पलट दिया है. नई सरकार ने प्रदेश में बिजली बोर्ड के 12 विद्युत मंडल, 17 उपमंडल और तीन ऑपरेशन सर्किल बंद कर दिए हैं. बोर्ड प्रबंधन ने मंगलवार को 32 कार्यालयों को डिनोटिफाई किया (Himachal government denotified 32 offices of HPSEB) है.

'अभी क्वारंटाइन हूं, जल्द लौटूंगा, जनता से किए सभी वादे पूरे करेगी सरकार'

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव होने के बाद से दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह क्वारंटाइन हैं. हालांकि उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करने के बाद वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द लौटूंगा और जनता से किए गए सभी वादों को जल्द पूरा किया (CM Sukhvinder Sukhu on Congress 10 Guarantees) जाएगा.

जोनल अस्पताल मंडी में नहीं हो रहे टेस्ट, रिपोर्ट के लिए भी भटक रहे मरीज और तीमारदार

जोनल अस्पताल मंडी में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते मरीज और तीमारदार काफी परेशान हैं. आलम ये है कि अस्पताल में मरीज टेस्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन इंटरनेट का सर्वर डाउन होने के चलते टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, क्रस्ना डायग्नोस्टिक लैब में जो टेस्ट किए भी हैं उसकी रिपोर्ट भी समय से नहीं मिल रही है. ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं. (Lack of health facilities in Mandi Hospital)

ABOUT THE AUTHOR

...view details