सोलन: दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष पद में कसौली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा मंडल ने सोलन निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा मंडल को पटखनी दे दी है. कसौली भाजपा अंततः वरिष्ठ नेता रामेश्वर शर्मा को सभा का अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो गई है.
सभा के इस पद पर सोलन का ही वर्चस्व रहा है, लेकिन कसौली इस बार सभा के अध्यक्ष पद को अपनी झोली में डालने में कामयाब हो गई है. भाजपा ने दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष की कुर्सी को पिछले दो महीनों से म्यूजिकल चेयर बनाया हुआ है, 2 महीने से भी कम समय में सभा के चार अध्यक्ष बन गए हैं.
2 महीने में 4 बन गए अध्यक्ष
5 जनवरी को सभा के हुए चुनाव में मोहन सिंह ठाकुर को सभा का अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन कुछ समय बाद ही कोरोना वायरस से उनको मृत्यु हो गई थी हालांकि यह चुनाव भी विवादास्पद रहा था, क्योंकि दुधारू पशु सुधार सभा के उस समय के अध्यक्ष रविंद्र परिहार अपने जिला परिषद के चुनाव में व्यस्त हैं और उनके पीछे ही सभा के चुनाव हो गए थे.
मोहन सिंह ठाकुर की मृत्यु के बाद काफी समय से खाली चला हुआ था, लेकिन इसी बीच भाजपा के एक गुट ने सभा के चुनाव करवा दिए थे जिसमें दिनेश गौतम अध्यक्ष,और सिरिनगर जिला परिषद वार्ड भाजपा के प्रत्याशी सुनीता रोहाल को उपाध्यक्ष चुना गया था, लेकिन लगता है कि प्रशासन ने इस चुनाव को मान्यता नहीं दी. यही कारण है कि दारू पर सुधार सभा के अध्यक्ष पद के मंगलवार को चुनाव के लिए एसडीएम अजय यादव को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.