हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज हिमाचल में 'गरजेंगे' मोदी, रैली सफल बनाने को दिन-रात डटी बीजेपी

पीएम मोदी की ये मतदान से पहले हिमाचल में आखिरी रैली होगी. करीब एक बजे पीएम सोलन पहुंचेगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली गई है.

By

Published : May 13, 2019, 8:24 AM IST

Updated : May 13, 2019, 8:58 AM IST

नरेन्द्र मोदी, पीएम (फाइल फोटो)

सोलन: आज पीएम मोदी सोलन के ठोडो मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. हिमाचल में मोदी की ये दूसरी रैली है. इससे पहले पीएम मोदी मंडी में रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट मांग चुके हैं.

पीएम मोदी की ये मतदान से पहले हिमाचल में आखिरी रैली होगी. करीब एक बजे पीएम सोलन पहुंचेगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से सोलन को चारों ओर से सील कर दिया है.

वहीं, रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात डटे हुए हैं. रैली स्थल पर भाजपाई देर रात तक मंच सजाते व अन्य कार्य करते नजर आए. पूरा शहर के विभिन्न हिस्सों में भी भाजपा के झंडे और पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल ठोडो मैदान में पहले टेंट लगाए गए थे, लेकिन रात को इन्हें हटा दिया गया.

बताया जा रहा है कि टेंट लगने से मंच कुछ ही दूर तक नजर आना था, लेकिन टेंट हटाने के बाद अब लोग ठोडो ग्राउंड के आसपास बैठकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख सकेंगे और उनका भाषण सुन सकेंगे.

रैली को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को सजा दिया है, हर तरफ बीजेपी झंडे देखे और पोस्टर्स देखे जा सकते हैं.

Last Updated : May 13, 2019, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details