हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली पुलिस ने पकड़ी 148 पेटी अवैध शराब, मामला दर्ज

कसौली के तहत पड़ने वाली कुठाड़ पुलिस चौकी ने ट्रैफिक चेकिंग के लिए कुठाड़-चंडी रोड पर नाका लगा रखा था. इस दौरान एक पिकअप को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी में अवैध तरीके से ले जाई जा रही 148 पेटी देसी शराब बरामद की

कसौली पुलिस, अवैध शराब
गाड़ी से अवैध शराब जब्त

By

Published : Sep 25, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:40 PM IST

सोलन:कसौली पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. सोलन पुलिस ने कुठाड़-चंडी सड़क पर नाकेबंदी के दौरान पिकअप से देसी शराब की 148 पेटियां बरामद की हैं.

जानकारी के मुताबिक थाना कसौली के तहत पड़ने वाली कुठाड़ पुलिस चौकी ने ट्रैफिक चेकिंग के लिए कुठाड़-चंडी रोड पर नाका लगा रखा था. इस दौरान एक पिकअप को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी में अवैध तरीके से ले जाई जा रही 148 पेटी देसी शराब बरामद की. मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पिकअप चालक नरेंद्र कुमार गाड़ी में रखी का परमिट मांगा, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया. इसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिय. आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details