हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिम मालिकों ने DC, CM व राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, SDM के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

सोलन के बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालगढ़) के सभी जिम मालिकों नें बुधवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और जिम की चाबियां एसडीएम के सामने रखकर प्रदेश सरकार से जल्द जिम खालने की मांग की. सभी जिम मालिकों नें प्रशासन से अपील की है कि जिम खोलने की इजाजत दी जाए. उन्होंने कहा कि जिम खोलने के लिए सरकार की ओर से लागू नियम, उन्हें मंजूर है.

By

Published : Jul 1, 2020, 10:23 PM IST

Gym owners
जिम मालिक

बद्दी/सोलन:सोलन के बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालगढ़) के सभी जिम मालिकों नें बुधवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और जिम की चाबियां एसडीएम के सामने रखकर प्रदेश सरकार से जल्द जिम खालने की मांग की. सभी जिम मालिकों नें एसडीएम प्रशांत देष्टा को ज्ञापन के जरिए कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जिम खोलने की अनुमति न देने पर उन्हें मजबूरन चाबियां प्रशासन के हवाले करनी पड़ेगी. उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है.

सभी जिम मालिकों नें प्रशासन से अपील की है कि जिम खोलने की इजाजत दी जाए. उन्होंने कहा कि जिम खोलने के लिए सरकार की ओर से लागू नियम, उन्हें मंजूर है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजर आदि सभी वस्तुओं का प्रयोग किया जाएगा और अन्य राज्यों की तरह उन्हें भी जिम खोलने की मजूंरी दी जाए, जिससे वह बैंक से लिए अपने लोन उतार सके और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें.

वीडियो.

क्या कहते हैं एसडीएम

एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा नें जानकारी देते हुए बताया कि जिम मालिकों ने उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपकर जिम खोलने की मांग की है. सैलून, होटल आदि सभी दुकानदारों की तरह उन्हें भी जिम खोलने की अनुमति दी जाए, जिससे वह लाखों रुपये का कर्ज, किराया, लोन व बिल चुका पाए. एसडीएम ने कहा जिम मालिकों की बात को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा और सभी जिम मालिकों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश की मंडियों में अर्ली वैरायटी सेब की दस्तक, कोरोना काल में 1600 रुपये पेटी बिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details