सोलन: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी लगातार वैक्सीनेशन का दौर चला हुआ है. इसी बीच सोलन में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी एक महिला डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई हैं. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है.
वैक्सीन लगने के 1 महीने बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव
क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर को 16 जनवरी से प्रदेश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दिन टीका लगाया गया था. इसके 28 दिन बाद उन्हें दूसरा टीका 14 फरवरी के आसपास लगा था. दो डोज लेने के करीब 1 महीने बाद महिला डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
खांसी जुखाम की शिकायत के बाद करवाया कोरोना टेस्ट