हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगने के बाद महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए मुंबई भेजा गया सैंपल

सोलन अस्पताल में एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हैरान करने वाली बात है कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉक्टर राजन उप्पल का कहना है कि महिला डॉक्टर का सैंपल मुंबई भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आएगी.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 13, 2021, 2:27 PM IST

सोलन: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी लगातार वैक्सीनेशन का दौर चला हुआ है. इसी बीच सोलन में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी एक महिला डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई हैं. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है.

वैक्सीन लगने के 1 महीने बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव

क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर को 16 जनवरी से प्रदेश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दिन टीका लगाया गया था. इसके 28 दिन बाद उन्हें दूसरा टीका 14 फरवरी के आसपास लगा था. दो डोज लेने के करीब 1 महीने बाद महिला डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो

खांसी जुखाम की शिकायत के बाद करवाया कोरोना टेस्ट

जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर की मां कुछ पहले कोरोना संक्रमित हुईं थी, इसके बाद उन्हें भी खांसी जुखाम की शिकायत थी. इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव आ गईं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना वैक्सिनेशन की गुणवत्ता 95 से 99 फीसदी विश्वसनीय है.

मुंबई से 1 सप्ताह के बाद आएगी डॉक्टर के सैंपल की रिपोर्ट

सीएमओ डॉक्टर राजन उप्पल का कहना है कि जो महिला डॉक्टर वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद पॉजिटिव आई हैं उनका सैंपल लेकर मुंबई भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आनी है. उसके बाद ही इन बातों से पर्दा उठ पाएगा कि वह किस तरह से कोरोना संक्रमित हुई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details