हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच परवाणू के चक्कीमोड़ पर मिले मृत मुर्गे, इलाके में हड़कंप

परवाणू में गुरुवार को चक्की मोड़ में बड़ी संख्या में मृत मुर्गे मिलने से हड़कंप मच गया है. बुधवार से ही प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन दूसरे दिन भी चक्की मोड़ के समीप हाईवे किनारे मृत मुर्गों का मिलना चिंताजनक है. 5 रैंडम सैम्पल ले लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Dead hens found in parwanoo
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच परवाणू के चक्कीमोड़ पर मिले मृत मुर्गे

By

Published : Jan 7, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 7:32 PM IST

कसौलीःहिमाचल के प्रवेश द्वार बुधवार को फैंके गए मृत मुर्गों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. अब दूसरे दिन गुरुवार को चक्की मोड़ में बड़ी संख्या में मृत मुर्गे मिलने से हड़कंप मच गया है. बुधवार से ही प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन दूसरे दिन भी चक्की मोड़ के समीप हाईवे किनारे मृत मुर्गों का मिलना चिंताजनक है.

प्रशासन ने किया मौके का निरीक्षण

सूचना मिलने के बाद उपमंडलाधिकारी कसौली ने मौके का दौरा किया है. उपमंडलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्की मोड़ में बुधवार रात अज्ञात व्यक्ति लगभग 200 मृत मुर्गे फेंक गया था.

गुरुवार सुबह जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पशु पालन विभाग की जिलास्तरीय टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने इन मृत मुर्गों में से 5 रैंडम सैम्पल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेज गया है.

वीडियो
मामले में गहनता से जांच के निर्देश

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर गुरुवार को भी मृत मुर्गे मिलते ही उपमंडलाधिकारी कसौली डा. संजीव कुमार धीमान सहित पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डा.भारत भूषण गुप्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

डॉ. संजीव कुमार धीमान का कहना है कि पशुपालन विभाग और पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. पशुपालन विभाग ने सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे हैं. इसकी रिपोर्ट आने पर ही मुर्गों की मौत का कारण पता तल पाएगा.

रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डा.भारत भूषण गुप्ता का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद जिलास्तरीय टीम को मौके पर भेजा गया. वे स्वयं भी मौके का निरीक्षण करने गए. 5 रैंडम सैम्पल ले लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंःबर्ड फ्लू का खौफ! श्री रेणुकाजी वेटलैंड की बढ़ाई सुरक्षा, पहुंचे हैं करीब 600 विदेशी पक्षी

Last Updated : Jan 7, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details