सोलनःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के देवी देवताओं का प्रदेश है और प्रदेश में आने पर सभी देवी देवताओं को कोटि कोटि नमन किया. हिमाचल प्रदेश किसी की जन्मभूमि और कर्मभूमि बने यह व्यक्ति का सौभाग्य होता है.
हिमाचल प्रदेश के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री और राजीव बिंदल ने उनका स्वागत करने का कार्यक्रम को करने की बात कही, लेकिन मैंने मना किया और लेकिन यह नहीं माने. प्रदेश में उनका जो लोग अभिनंदन करने पहुंचे है, उनका बहुत बहुत धन्यवाद.
सोलन में राजीव बिदंल, जेपी नड्डा, जयराम, अनुराग ठाकुर. 'भाजपा वंशवाद और परिवारवाद से नहीं विचारवाद से चलती है'
देश में बहुत से दल वंशवाद, परिवारवाद और व्यक्तिगत नीतियों से चलते हैं, लेकिन बीजेपी में विचारवाद है. जहां पर कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री है. मैं साधारण परिवार से निकला हूं, मैं मेरे परिवार में किसी ने राजनीति नहीं की.
बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता कहीं भी किसी भी पद पर पहुंच सकता है. इसलिए बीजेपी में जो लोग हैं, वह सौभाग्यशाली है. बीजेपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसके देश मे 17 करोड़ रिजिस्टर कार्यकर्ता हैं और सभी के घर तक पहुंचने की ताकत पार्टी रखती है.
सोलन में राजीव बिदंल और जेपी नड्डा जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना ही नहीं की थी कि एक पहाड़ी को इतने बड़े पद पर काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से जो पार्टी ने दायित्व दिया है, उसे पूरी निष्ठा के निभाने का काम करेंगे.
सोलन में राजीव बिदंल, जेपी नड्डा, जयराम, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर. अनुच्छेद 370 हटाना एक अहम बात
पार्टी के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. नड्डा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पार्टी को अभी उत्कर्ष देखना बाकी है. यानी जहां पार्टी अभी है वहां से बहुत आगे जाना है. जिसके लिए सभी को काम करना होगा. कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का बड़ा फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.
एंटी करप्शन एक्ट को लागू करके जम्मू कश्मीर को करप्शन फ्री करने का काम सरकार ने किया है. सीएए को लेकर कुछ लोग देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. जो काम जवाहरलाल नेहरू ने किया वहीं काम सीएए को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. ऐसे में सीएए का विरोध करना समझ से परे है.
सोलन में राजीव बिदंल, जेपी नड्डा, जयराम, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर. भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर
भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है, लेकिन कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि लोग यह सब भूल जाए और दिल्ली के दंगों को याद करे. पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आए और 28 मिनट के भाषण में 20 मिनट तक भारत की तारीफ की. यह भारत के अमेरिका के साथ रिश्ते की अहमियत को दर्शाता है.
जेपी नड्डा ने शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी भाजपा की सरकार बनी सभी ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लोग किस किस अलंकार से पुकारते हैं. वह सभी को पता है कि दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से वायु और जल प्रदूषण उसी तरह से राजनीतिक प्रदूषण भी है.
डबल इंजन की सरकार आने वाले समय में मचायगी धमाल
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू न करके छोटे और गरीब लोगों का अधिकार मारा है. प्रदेश और देश मे डबल इंजन की सरकार चल रही है इसलिए विकास भी डबल स्पीड से हो रहा है. एम्स और नाहन आईआईएम, चार मेडिकल कॉलेज और 69 नेशनल हाईवे का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि कभी प्रदेश के लोगों ने इसकी कल्पना की थी. यह भाजपा सरकार ने कर दिखाया है.
हालांकि लोगों को यह कहने की आदत है कि अब आगे क्या होगा. यह व्यक्ति की प्रवृत्ति है. यह सब तब हुआ जब बीजेपी है. जयराम ठाकुर को सरकार के कामों की जानकारी लोगों को देना भी दायित्व है और नेतृत्व की क्षमता भी बढ़ानी होगी.
ये भी पढ़ें:देखिए गाय के गोबर से बने शगुन कार्ड और चप्पल, पहनने से कई रोगों के ठीक होने का दावा