हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा को लेकर बद्दी पुलिस की बैठक, BBN में बढ़ रहे हादसों को कम करने की बनाई रणनीति

बद्दी पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में सबसे पहले शहर में हो रही दुर्घटनाएं पर चर्चा की और सड़क हादसों को किस तरह से कम किया जाए, इसपर रणनीति बनाई गई.

बद्दी पुलिस की बैठक
बद्दी पुलिस की बैठक

By

Published : Jul 12, 2021, 10:00 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एएसपी नरेंद्र कुमार और डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने की. बैठक में ट्रक यूनियन समेत कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.

दरअसल पिछले दिनों बद्दी में भुड बैरियर पर ट्रक की लापरवाही से स्कूटी सवार दो महिलाएं जहां घायल हो गईं. वहीं, ट्रक चालक की लापरवाही से एक 2 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हुई. इसी को लेकर बद्दी पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में इसका हल निकाला गया कि कैसे हादसों में कमी आए.

बैठक में सबसे पहले शहर में हो रही दुर्घटनाएं किस वजह से हो रही हैं, उस पर चर्चा की गई. उसके बाद रणनीति बनाई गई कि किस तरह से दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग बद्दी से लेकर स्वारघाट तक अत्यधिक गति से चलने वाले वाहनों को रोककर उनके चालान किए जाएंगे और वाहन चालकों के लाइसेंस तक रद्द करने तक का निर्णय लिया.

बैठक में सरकारी और निजी बसों के मालिकों और चालकों को सड़क पर निर्धारित किए गए बस ठहराव पर ही बसों को खड़ा करने के बारे में कहा गया. इस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा निजी और सरकारी बसों के प्रबंधकों और चालकों को अपनी बसें तय की गई समय सारणी के अनुसार ही चलाने बारे कहा गया. सड़क के साथ किए जा रहे अतिक्रमण और सड़क के साथ अवैध पार्किंग को रोकने बारे में संबंधित विभागों के साथ पत्राचार करके समस्या का हल करने के बारे में आग्रह किया गया. साथ ही रिहायशी कॉलोनियों में वाहन चालकों और मालिकों को अपनी गाड़ियों को अपने निजी आवास में पार्किंग बनाकर खड़ी करने बारे कहा गया.

सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित गौशाला में छोड़ने के बारे में विचार विमर्श भी किया गया. नालागढ़ नेशनल हाईवे रोड के साइड में लग रही फल और सब्जियों की रेहड़ियों को हटाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि इसके अलावा बिना लाइसेंस और हेलमेट के घूमने वाले लोगों का चलान काटे जाएंगे. बद्दी में भुड बैरियर और बस स्टैंड के गड्ढों को बंद किया जायेगा. इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर, जेबरा क्रॉसिंग पर काम किया जाएगा. वहीं, बैठक में पार्किंग की फीस को कम करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा के शाहपुर में लैंड स्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें

ये भी पढ़ें-कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details