सोलन: सोलन पुलिस को नशे के कालेकारोबार पर अंकुश लगानेमेबहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सोलन में चिट्टा सप्लाई करनेको लेकर दिल्ली से नाइजीरियन नशा तस्कर कोग्रिफ्तार किया है. यह कामयाबी पुलिसको स्थानीय नशा सप्लयार को पकड़कर उसकीपोन डिटेल के आधार पर मिली.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ दिन पहले धर्मपुर केमंडोधार मेंसनावर निवासीनितिन शर्मा नामकएक व्यक्ति से 30.1 ग्रामहेरोइनबरामद की है. जिसपर एनडीपीएस एक्ट के तहतमामला दर्ज करअदालत में पेश किया गया था औररिमांड लिया गया था. जांच को दौरान पता चला किनितिन शर्मा निजी स्कूल में मैथ्स का अध्यापक है. और उसके फ़ोनडिटेल के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन मोवीन अमाडे को नशासप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.