हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यमुना शरद महोत्सव को मिला राज्य स्तरीय मेले का दर्जा, अक्टूबर में इस दिन शुरू होगा उत्सव

प्रसिद्ध यमुना शरद महोत्सव को मिला राज्य स्तरीय दर्जा मिलने के बाद पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने सीएम जयराम ठाकुर का किया धन्यवाद. 11अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा यमुना शरद मोहसव.

यमुना शरद महोत्सव पांवटा

By

Published : Sep 24, 2019, 9:50 AM IST

सिरमौरः जिला में पांवटा यमुना शरद महोत्सव अगले माह के 11 से 13 अक्टूबर को नजर शुरु होगा. प्रसिद्ध यमुना शरद महोत्सव पर स्टार कलाकारों को बुलाया जाता है. जिन्हें देखने के लिए शिलाई रेणुका नाहन पांवटा उत्तराखंड इत्यादि क्षेत्रों के लोग देखने के लिए पहुंचते हैं. यमुना शरद महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा सभी पहाड़ी कलाकारों को मौका भी दिया जाएगा. साथ ही स्कूल के बच्चे भी कई प्रकार की प्रस्तुतियां देते हैं.

वीडियो.

बता दें कि पिछले वर्ष यमुना शरद महोत्सव के आयोजन में सीएम जयराम ठाकुर ने शरद महोत्सव को राज्य स्तरीय घोषणा की थी, जो कि अब पूरी की गई है. क्षेत्र के लोग सीएम जयराम ठाकुर के इस कार्य से बहुत खुश है पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने भी पांवटा की समस्त जनता की तरफ से सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details