नाहन:कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच सरकारी विभागों के रुके काम भी अब धीरे-धीरे शुरू किए जा रहे हैं. इसी के तहत सिरमौर जिला में भी जल शक्ति विभाग के बहुत से कार्य मंजूरी मिलने के बाद शुरू हो चुके हैं.
नाहन सहित सभी मंडलों में जल शक्ति विभाग के 83 कार्यों को जिला प्रशासन ने मंजूरी दी है और वर्तमान में इनमें से 33 कार्य प्रगति पर है, जिनमें वाटर सप्लाई व सिंचाई से संबंधित कार्य शामिल है. जबकि अन्य मंजूर किए गए कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
काम शुरू होने से जहां विभाग ने राहत की सांस ली है, वहीं कामगारों को भी काम मिलना शुरू हो गया है. जलशक्ति विभाग नाहन वृत्त के अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने बताया कि कोविड-19 की वजह से लगे लॉक डाउन के चलते जिला में विभाग के सभी काम रुक गए थे.
केंद्र सरकार की 20 अप्रैल को जारी नई गाइडलाइन के आधार पर सिरमौर प्रशासन से जिला में 83 कार्यों की परमिशन मांगी गई थी, जिसकी मंजूरी दी गई है. जिला में विभाग के 33 कार्य शुरू हो चुके हैं, जिसमें 24 काम वाटर सप्लाई के हैं और इनमें 123 कामगार कार्य कर रहे हैं. जबकि 9 कार्य सिंचाई से संबंधित है, जिसमें 64 मजदूरों को काम मिला है.
वर्तमान में कुल 33 कार्यों में 187 कामगार कार्य करने में जुटे हुए हैं. अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने यह भी बताया कि काम शुरू होने से विभाग को काफी राहत मिली है, क्योंकि आगे गर्मी का मौसम भी आ रहा है. ऐसे में ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी अपनी लेबर को काम पर बुलाएं, ताकि अन्य शेष कार्य भी शुरू करवाए जा सके.
जेएस चौहान ने कहा कि मंडल स्तर के अधिकारियों, फील्ड स्टाफ सहित ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोविड-19 के तहत मजदूरों की सुरक्षा के मद्देनजर नियमों का पूरी सावधानी के साथ पालन करवाएं. मास्क पहनकर ही काम करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही हैंड वाशिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष बचे हुए कार्यों को भी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.