हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्करों पर पुरुवाला पुलिस का शिकंजा, 15 लीटर अवैध शराब समेत महिला गिरफ्तार

पुरुवाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर टोहाना में एक महिला के घर में दबिश दी. छापामारी के दौरान मौके से पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

woman arrested with 15 liters of illicit liquor in paonta sahib
नशा तस्करों पर पुरुवाला पुलिस का शिकंजा

By

Published : May 13, 2020, 11:51 AM IST

पावंटा साहिब: कोरोना संकट के बीच लगातार ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी लगातार नशे के सौदागरों पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पावंटा पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने एक महिला के घर से 15 लीटर अवैध लीटर अवैध शराब शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

मिली जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर टोहाना में एक महिला के घर में दबिश दी. छापामारी के दौरान मौके से पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोमदत्त, डीएसपी, पांवटा साहिब

पांवटा डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुरुवाला पुलिस टीम ने 15 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की टीम कोरोना से जंग जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. नशा तस्करों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details