हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब में जल्द स्थापित होगा सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट प्लांट, NGT के निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

एनजीटी की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का दौरा कर जिला प्रशासन को डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के दिए जरूरी निर्देश.

कालाअंब में स्थापित होगा सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट प्लांट

By

Published : Apr 8, 2019, 12:17 PM IST

नाहन: शहर साफ-सुथरे रहें और कचरे का सही तरीके से निपटारा हो, इसके लिए एनजीटी प्रदेशभर के दौरे पर अलग-अलग जिलों में जा रही है. इसी कड़ी में एनजीटी की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का दौरा किया, जिसके बाद टीम ने जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

कालाअंब में स्थापित होगा सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट प्लांट

दरअसल औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गंदगी का आलम पसरा हुआ है. यही नहीं इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मारकंडा नदी के किनारे भी गंदगी पूरी तरह से फैली हुई है. यहां सड़क किनारे कूड़े ने अपने पांव पसारे हुए हैं. अब इसके आसपास के पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने के मकसद से एक अलग प्रयास किया जा रहा है. इस पूरे क्षेत्र में प्रशासन जल्द ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन व वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की सुविधा शुरू करेगा.

डीसी सिरमौर ललित जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन कालाअंब डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के साथ एक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है. इस प्लांट के स्थापित होने के बद कालाअंब व इसके आस पास के कचरे का सेगरिकेशन किया जा सकेगा.

प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन ने भूमि की तलाश कर ली है. करीब एक महीने के भीतर प्लांट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यहां डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद कालाअंब व उसके आसपास के क्षेत्र में कूड़े के ढेर से निजाद मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details