नाहन: स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर मिल रही धमकियों के बाद जिला सिरमौर पुलिस अलर्ट हुई है. पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सुरक्षा मैप तैयार किया है.
एसपी सिरमौर डॉ. के.सी. शर्मा (SP Sirmaur KC Sharma) ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस विभाग अलर्ट है. उन्होंने कहा कि लगातार आ रही धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस विभाग ने सुरक्षा कवच तैयार किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन के माध्यम से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. जिला सिरमौर के बॉर्डर एरिया पर अलग से टीमें तैनात कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पत्रकारों को भी धमकी भरे फोन कॉल आए हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. कुल मिलाकर 15 अगस्त को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी जा रही धमकियों के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग ड्रोन की मदद से 200 मीटर ऊंचाई से नजर रख सकती. ड्रोन की खासियत यह है कि यह 2 किलोमीटर दूर तक बाय एयर भी चल सकता है.