नाहन: हिमाचल और उत्तराखंड को आपस में जोड़ने वाले गुरू की नगरी पांवटा साहिब में स्थित यमुना पुल का मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा. वर्तमान में पुल की हालत ठीक नहीं है. इस पर प्रतिदिन यातायात का बोझ काफी बढ़ता जा रहा है. इस दृष्टि से पुल की मरम्मत के चलते यातायात को अस्थाई तौर पर बंद किया जाना है. चूंकि यह पुल अंतर्राज्यीय सीमा पर नेशनल हाइवे-07 पर स्थित है. लिहाजा पुल से यातायात बंद होने की सूरत में किसी तरह की परेशानी न हो और इस दिशा में पड़ोसी राज्यों से सहयोग को लेकर सिरमौर प्रशासन उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी हाल ही में बैठक कर चुका है. इस बैठक में उत्तराखंड के विकास नगर व हरियाणा के यमुनानगर से अधिकारी भी शामिल हुए थे.
सिरमौर प्रशासन ने नेशनल हाइवे से यातायात को डायवर्ट करने व यमुना पुल की मरम्मत कर इसकी दशा को सुधारने को लेकर पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है. जानकारी के अनुसार यमुना पुल की मरम्मत के समय पुल बंद होने की सूरत में पांवटा साहिब से यातायात को वाया डाकपत्थर डायवर्ट किया जा सकता है, लेकिन यह उतराखंड प्रशासन की स्वीकृति पर ही निर्भर करेगा. सिरमौर प्रशासन की तरफ से इस दिशा में डीसी देहरादून को भी पत्र लिखा गया है। यातायात डायवर्ट किए जाने के बाद यमुना पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा सकता है.