हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी सिरमौर ने VIP रिजार्ट के संचालन को शुरू करने की दी अनुमति, बिना परमिशन ठहरा था कोरोना पाॅजिटिव

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि वीआईपी रिजॉर्ट में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला नहीं आया है. साथ ही रिसोर्ट के मालिक और स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं, इसलिए वीआईपी रिजॉर्ट के संचालन को पुनः शुरू करने की अनुमति दी गई है.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी

By

Published : Jul 4, 2020, 10:32 PM IST

नाहन: डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने शनिवार शाम पांवटा साहिब के वाई प्वाइंट पर स्थित वीआईपी रिजार्ट के संचालन को पुनः शुरू करने की अनुमति दे दी है. डीसी ने बताया कि वीआईपी रिजॉर्ट में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला नहीं आया है. साथ ही रिसोर्ट के मालिक और स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं, इसलिए वीआईपी रिजॉर्ट के संचालन को पुनः शुरू करने की अनुमति दी गई है.

मगर रिसोर्ट प्रबंधन को प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ-साथ पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा पूर्व में जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले अहमदाबाद से पांवटा साहिब आया व्यक्ति तिरुपति मेडिकेयर कंपनी सूरजपुर में कार्यरत था और यमुना बैरियर पर मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे संस्थागत क्वारंटाइन के लिए कहा गया था.

मगर उक्त व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन जाने की बजाय वीआईपी रिसॉर्ट में रूका था. इस रिसॉर्ट को प्रशासन द्वारा पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के रूप में घोषित नहीं किया था, जिसके चलते रिसॉर्ट को सील कर दिया गया था. जिसे शनिवार शाम पुनः शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें-कोठी की वादियों में पिकनिक मनाने पहुंची कंगना, भांजे संग की खूब मस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details