हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हादसों से सबक नहीं ले रहे वाहन चालक, ओवरलोडिंग कर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

हिमाचल में हुए बस हादसों के बाद बसों में होने वाली ओवरलोडिंग पर लगाम लगाई गई थी, लेकिन फिर से सरकारी व निजी बसों में ओवरलोडिंग देखी जा रही है.

हादसों से सबक नहीं ले रहे वाहन चालक, ओवरलोडिंग कर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Nov 22, 2019, 7:19 PM IST

सिरमौर: जिला के शिलाई क्षेत्र में प्राइवेट व सरकारी बसों में एक बार फिर ओवरलोडिंग शुरू हो चुकी है. कुछ दिनों पहले हिमाचल में हुए बस हादसों के बाद बसों में होने वाली ओवरलोडिंग पर लगाम लगाई गई थी, लेकिन फिर से सरकारी व निजी बसों में ओवरलोडिंग देखी जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बसों की कमी के कारण उन्हें ओवरलोडिंग बसों में खड़े होकर सफर करना पड़ता है. लोगों ने सरकार से कई बार बसों की संख्या बढ़ाने की भी गुहार लगाई, लेकिन अभी तक नए बस परमिट जारी नहीं किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, पांवटा साहिब में चल रहे टैक्सियों में भी ओवरलोडिंग की जा रही है. इन गाड़ियों में क्षमता से ज्यादा सवारियां बिठाई जा रही हैं. मामले को लेकर आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अब ओवरलोडिंग पर नजर रखी जाएगी. वाहनों में ओवरलोडिंग पाई जाती है तो उनका चालान काटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details