हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर, PGI ले जाते हुए युवक की मौत

पांवटा साहिब में देर रात ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई है. घायल बाईक सवार को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से पीजीआई रैफर किया गया था, लेकिन युवक ने रास्ते मेें ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में पुलिस की जांच जारी है.

truck and bike collide in paonta
truck and bike collide in paonta

By

Published : Jul 22, 2020, 5:19 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में देर रात एक हादसा पेश आया है. इस हादसे में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार को पीजीआई ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार एक ट्रक बद्रीपुर से नाहन की तरफ जा रहा था और एक बाइक सवार मोहित गांव भाटावाली से बद्रीपुर की तरफ से जा रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार मोहित कुमार सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं.

वीडियो.

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. लोगों ने 108 को एंबुलेंस को फोन किया और घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया. इसके बाद घायल युवक को पांवटा सिविल अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से पीजीआई ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में रेफर हुए व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है. उधर, युवक की मौत की खबर से गांव में मातम का माहौल छा गया है. बताया जा रहा है कि युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें-करसोग ब्लॉक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने पंचायत चुनाव को लेकर भरी हुंकार, बैठक में जारी किए दिशा निर्देश

ये भी पढ़ें-किन्नौर में भारी बारिश से भूस्खलन का बढ़ा खतरा, SDM ने की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details