पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में देर रात एक हादसा पेश आया है. इस हादसे में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार को पीजीआई ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एक ट्रक बद्रीपुर से नाहन की तरफ जा रहा था और एक बाइक सवार मोहित गांव भाटावाली से बद्रीपुर की तरफ से जा रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार मोहित कुमार सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं.
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. लोगों ने 108 को एंबुलेंस को फोन किया और घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया. इसके बाद घायल युवक को पांवटा सिविल अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से पीजीआई ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.