हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसों पर नहीं लग रही है लगाम, पांवटा साहिब में 20 वर्षीय युवक की मौत

पांवटा साहिब में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात को स्कूटी और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 20 वर्षीय युवक की मौत. नाजुक हालत में युवक को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया.

one died in road accident at nahan

By

Published : Sep 24, 2019, 2:19 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात को बद्रीपुर के पास स्कूटी पर घर जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गई. नाजुक हालत में युवक को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने तब तक दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 20 वर्षीय अभिजीत सिंह पुत्र साहिब सिंह निवासी पांवटा के रूप में हुई है. ट्रैक्टर के साथ जोरदार टक्कर होने से अभिजीत को काफी चोटें आई और स्थानीय लोगों ने युवक को पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया.

आपातकालीन उपचार कर रहे सुधी गुप्ता ने बताया कि युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था लेकिन, अभिनव ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details