पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय शरद महोत्सव की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरु हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त आरके परूथी ने शिरकत की.
राज्य स्तरीय शरद महोत्सव का हुआ समापन, इन कलाकारों के नाम रही अंतिम सांस्कृतिक संध्या
मां यमुना की पूजा व आरती के बाद राज्य स्तरीय शरद महोत्सव की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त आरके परूथी मे शिरकत की.
उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मां यमुना की पूजा व आरती के बाद राज्य स्तरीय शरद महोत्सव की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें पंजाबी व पहाड़ी कलाकारों ने खूब धूम मचाई और दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया.
इसके अलावा जिला सिरमौर के ही रहने वाले पहाड़ी कलाकार दिलीप सिरमौरी ने अपनी आवाज से श्रोताओं का दिल जीता. वही, जम्मू की रहने वाली पंजाबी कलाकार मन्नत नूर के पंजाबी गानों का दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया.