पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. किसान महापंचयात में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.
राकेश टिकैत होंगे शामिल
हिमाचल किसान मोर्चा के संयोजक अनिन्दर सिंह नॉटी ने बताया कि 7 अप्रैल 2021 को पांवटा साहिब में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. इसमें प्रदेश के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ यूपी और हरियाणा के किसान भी शामिल होंगे. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत शिरकत करेंगे. इस महापंचायत में सरदार गुरनाम सिंह, सिंगर कमल ग्रेवाल भी शामिल होंगे.