हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: 'सार्थक' हुआ ईटीवी का प्रयास, नाटी किंग के साथ धावक सुनील ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ईटीवी द्वारा बीमार सार्थक के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद अब प्रदेश की कई नामी हस्तियां पांवता साहिब के पातलियो में रहने वाले गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

people coming  forward to help Sarthak
सार्थक की मदद के लिए आगे आए प्रदेश के दो नामी चहरे

By

Published : May 27, 2020, 2:34 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर पांवता साहिब के पातलियो में 9 साल के बच्चे सार्थक का दर्द ईटीवी भारत ने दिखाया था. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए मैराथन धावक सुनील और नाटी किंग के नाम मशहूर हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा सार्थक की मदद के लिए आगे आए.

प्रदेश की इन दोनों ही नामी हस्तियों ने सार्थक का इलाज करवाने की मुहिम शुरू कर दी है. गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आए नाटी किंग कुलदीप शर्मा और धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वह सार्थक का इलाज चैरिटी से करवाएंगे.

मैराथन धावक सुनील ने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि इस बच्चे की सहायता के लिए आगे आएं. सार्थक के परिवार की दयनीय हालत देखकर सुनील की आंखें नम हो गई. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि गर्मियों में लोगों को एसी की हवा में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं, इस चिलचिलाती धूप में झोपड़ी के नीचे सार्थक का परिवार पूरा दिन बिता रहा हैं. उन्होने इस गरीब परिवार की मदद के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया. वहीं, धावक सुनिल ने कहा कि वो सार्थक के इलाज के लिए एक चैरिटी रन का आयोजन करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ ही ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं. बता दें कि पावंटा साहिब में रहने वाला सार्थक बच्चपन से ही एक किडनी के साथ पैदा हुआ था, कुछ सालों बाद उसकी किंडनी में संक्रमण फैल गया. डॉक्टरों ने सार्थक के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई में सार्थक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर सार्थक का इलाज सहीं ढंग से नहीं हुआ तो तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़े:ETV भारत की मुहिम लाई रंग, सार्थक की मदद के लिए सामने आए नाटी किंग कुलदीप शर्मा व मैराथन धावक सुनील

ABOUT THE AUTHOR

...view details