पांवटा साहिबः अवैध वसूली के मामले में पुरुवाला पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. चार अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी इस तरह से अवैध वसूली कर चुके हैं.
गौरतलब है कि पुरुवाला थाने में ट्रक चालक सऊद अहमद निवासी फेजपुर (हरियाणा) ने शिकायत दर्ज करवाई कि 23 दिसंबर को वो अपनी गाड़ी में सामान लेकर जब पांवटा साहिब आ रहा था, तभी रास्ते मे आठ से दस लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया.
शिकायतकर्ता ने बताया कि युवक उनसे पैसे की मांग करने लगे. जब उसने पैसे देने से इन्कार किया तो उन्होंने सऊद से साथ गाली-गलोच व मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी युवकों ने गाड़ी पर पत्थर भी बरसाए.
ट्रक चालक की शिकायत पर पुरुवाला पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुरुवाला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है.
पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला थाना प्रभारी एडिशनल एसएचओ अशोक नेगी ने बताया कि वीरवार देर शाम ट्रकों से वसूली करने वाले आरोपियों को दबोच लिया गया है. आरोपियों में कश्मीर सिंह (19), देविंद्र सिंह (19), राजेंद्र सिंह (23) निवासी अंबवाला-सिंघपुरा शामिल हैं.
मामले में नाबालिग को फिलहाल पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है. जो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं उनकी तलाश की जा रही है. मामले की पुष्टि एडिशनल एसएचओ अशोक नेगी ने की है.
पढ़ेंः व्यापारी के गोदाम पर गोलीबारी के बाद दीवार पर लिखा... भाग जहां तक भाग सकता है...नीचे लिखा परमीश वर्मा के हमलावर का नाम