सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में आज मतदान हो रहा है. एक चरण में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में 12 जिलों की कुल 68 सीटों पर 55 लाख 92 हजार 828 लोग मतदान करेंगे. इस बार प्रदेशभर से कुल 412 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए रण में उतरे हैं. जिला सिरमौर की बात की जाए तो इस जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 29 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, शिलाई से BJP प्रत्याशी बलदेव तोमर ने मतदान कर दिया है. (Himachal assembly election 2022) (29 candidates in Sirmaur district) (5 assembly seats of Sirmaur) (Baldev Singh Tomar cast his vote) (Congress candidate Ram Kumar cast his vote)
जिला सिरमौर की विधानसभा सीटों के नाम | |
1. | पच्छाद विधानसभा सीट |
2. | नाहन विधानसभा सीट |
3. | श्री रेणुकाजी विधानसभा सीट |
4. | पांवटा साहिब विधानसभा सीट |
5. | शिलाई विधानसभा सीट |
पच्छाद विधानसभा सीट-पच्छाद विधानसभा सीट की जंग कई मायनों में खास होने वाली है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी मैदान में दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने 2019 में उप चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी रीना कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने दयाल प्यारी को टिकट दिया है. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर गंगूराम मुसाफिर कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. (Pachhad assembly seat) (Reena Kashyap vs Dayal Pyari)
नाहन विधानसभा सीट- नाहन विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के राजीव बिंदल और कांग्रेस के अजय सोलंकी के बीच होने जा रहा है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल ने ही जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी पिछला चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. डॉ. राजीव बिंदल हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं. वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, बात करें अजय सोलंकी की तो वह भी राजनीति में काफी समय से सक्रिय हैं. अजय सोलंकी ने 2017 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे. इस सीट पर जीत दर्ज करना दोनों ही पार्टियों के लिए चुनौती है. खैर इस सीट पर कौन बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. (Nahan assembly seat)