हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये हैं तू लॉन्ग मैं लाची की गायिका मन्नत नूर...बचपन से ही था गाने का शौक

पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंची मन्नत नूर ने कहा कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था. वो पहली बार पांवटा साहिब में परफॉर्म करने के लिए पहुंची हैं.

Mannat Noor in paonta sahib

By

Published : Oct 14, 2019, 4:56 PM IST

पांवटा साहिब: सिंगर मन्नत नूर पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंची. इस दौरान मन्नत नूर ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही गानों का भी काफी शौक था. अभी भी वो बड़े गायकों के गाने सुनकर ही आगे बढ़ रही हैं.

मन्नत नूर ने कहा कि वो जम्मू की रहने वाली हैं और वहीं से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से लगातार गाने गा रही हैं. नूर ने कहा कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब बहुत अच्छी जगह है और वो पहली बार यहां परफॉर्म करने के लिए पहुंची हैं. ऐसे कार्यक्रमों में बुलाए जाने पर उन्हें बेहद खुशी होती है. बता दें कि यमुना शरद महोत्सव में पहुंची मन्नत नूर ने अपनी सुरीली अवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. लोग मन्नत की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मन्नत का करियर पंजाबी गाने 'तू-लॉन्ग मैं लाची...' के बाद से बुलंदियों को छू रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय शरद महोत्सव का हुआ समापन, इन कलाकारों के नाम रही अंतिम सांस्कृतिक संध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details