हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा से कोविड पॉजिटिव आरोपी फरार, नशे के साथ पकड़ा गया था बदमाश

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल से नशे के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.आरोपी कोविड पाॅजिटिव (Covid positive accused absconding from Paonta) था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दो दिन पहले हरियाणा के तीन नशा तस्करों को राजबन पुलिस चौकी ने तीन आरोपियों को अफीम और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. उसमें से आरोपी वीरेंद्र फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Drug smuggling accused absconding from Paonta
पांवटा अस्पताल से कोविड पॉजिटिव आरोपी फरार,

By

Published : Feb 9, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 9:23 PM IST

पांवटा साहिब:सिविल अस्पताल से नशे की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी फरार हो (Drug smuggling accused absconding from Paonta)गया. दो दिन पहले राजबन चौकी पुलिस ने तीन युवकों को अफीम और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी कोविड पाॅजिटिव (Covid positive accused absconding from Paonta) था, जिसके चलते उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन बुधवार दोपहर बाद आरोपी पुलिस और अस्पताल सिक्योरिटी को चकमा देकर फरार हो गया.

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र पुत्र सत्य नारायण निवासी तहसील भिवानी हरियाणा शाम 4:15 बजे अस्पताल से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशा तस्कर फरार आरोपी के दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने पर नाम गुप्त रखा जाएगा.

हरियाणा का फरार आरोपी:दरअसल 2 दिन पहले पुलिस ने नशे की खेप के साथ आरोपियों को दबोचा था. आज एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों को 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी.

पुलिस को सूचना मिली थी कार नंबर एचआर 26सीबी-9326 में तीन लोग सवार होकर जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मेन रोड की तरफ नशा लेकर आ रहे . पुलिस ने कार की तलाशी ली तो नशा बरामद कर तीन को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने अपना नाम और पता वीरेंद्र पुत्र सत्यानारायण, पवन कुमार पुत्र गोरा सिंह और सतीश कुमार पुत्र राजपाल निवासीगण मिथातल जिला भिवानी हरियाणा बताया था.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ, कुछ एक स्थानों पर ही बर्फबारी के आसार, इस दिन तक साफ रहेगा मौसम

Last Updated : Feb 9, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details