नाहनः सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ में एक पिकअप से 19 पेटी देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसएचओ मस्तराम के नेतृत्व में पुलिस ने खैरी सड़क पर गश्त बढ़ा दी.
इस दौरान आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली गई. इसी बीच खैरी की ओर से आ रही पिकअप को भी जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान पिकअप से देसी शराब की 19 पेटी बरामद की गई. आरोपी चालक शराब संबंधी कोई भी लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका.