नाहन: पांवटा साहिब की शिवपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट में कई लोग घायल हुए. घायलों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है.
जमीनी विवाद को लेकर में दो गुटों में खूनी झड़प, चले तलवार और डंडे कई घायल
पांवटा साहिब की शिवपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं.
हमले में दोनों पक्षों के आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जमीन की नपाई की थी लेकिन, दूसरे गुट को जमीन की नपाई पर एतराज था.
मारपीट में घायल तारा सिंह और रविंद्र ने बताया कि वो इस जमीन पर बीते 20 सालों से खेती कर रहे हैं. पहले भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला किया था लेकिन, इस बार अचानक फसल की बिजाई के दौरान आरोपियों ने हमला कर दिया. डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.