हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर में दो गुटों में खूनी झड़प, चले तलवार और डंडे कई घायल

पांवटा साहिब की शिवपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं.

दो गुटों में मारपीट

By

Published : Jun 30, 2019, 8:59 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब की शिवपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट में कई लोग घायल हुए. घायलों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है.

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट
जानकारी के अनुसार, उपमंडल के शिवपुर में रविंद्र पुत्र संगत सिंह निवासी शिवपुर और तारा सिंह निवासी पटटीनत्था अपनी जमीन में मक्की की बिजाई कर रहे थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने बिजाई कर रहे लोगों पर डंडे और तलवारों से हमला कर दिया.
रविंद्र मारपीट में घायल व्यक्ति

हमले में दोनों पक्षों के आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जमीन की नपाई की थी लेकिन, दूसरे गुट को जमीन की नपाई पर एतराज था.

मारपीट में घायल तारा सिंह और रविंद्र ने बताया कि वो इस जमीन पर बीते 20 सालों से खेती कर रहे हैं. पहले भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला किया था लेकिन, इस बार अचानक फसल की बिजाई के दौरान आरोपियों ने हमला कर दिया. डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details