हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच कार्यक्रमों की DC ने की समीक्षा, लंबित पड़ी शिकायतों का निपटारा करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ललित जैन ने सिरमौर में आयोजित हुए 11 जनमंच कार्यक्रमों पर समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों को लंबित पड़े मामलों को 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिए गए.

ललित जैन

By

Published : Jun 29, 2019, 9:34 PM IST

नाहन: डीसी सिरमौर ललित जैन ने शनिवार को अब तक आयोजित हुए 11 जनमंचों में प्राप्त विभिन्न शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि अभी तक आयोजित हुए जनमंच में लंबित पड़ी शिकायतों का 15 दिनों में निपटारा किया जाए.

सिरमौर में जनमंच कार्यक्रमों की DC ने की समीक्षा

इस दौरान आगामी 7 जुलाई को बोगधार में आयोजित होने वाले मंच कार्यक्रम के प्रबंधों के को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में डीसी ने कहा कि अधिकांश लोग आवेदन करने के उपरांत जनमंच में नहीं आते है, जिससे उनकी समस्या लंबित रहती है. उन्होंने सभी आवेदनकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे जनमंच कार्यक्रम में अपना पक्ष अवश्य रखें और संबंधित विभाग को व्यक्तिगत रूप से वास्तुस्थिति से अवगत करवाएं.

इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. इसके अलावा बैठक में आगामी 7 जुलाई को रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के बोगधार स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई.डीसी ने निर्देश जारी किए कि जनमंच में सभी अधिकारी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाना सुनिश्चित करें, ताकि प्राप्त शिकायतों का विभाग द्वारा निपटारा किया जा सके. बता दें कि प्रदेश सरकार का जनमंच कार्यक्रम लोगों के लिए अपनी समस्याओं को उठाने के लिए एक बेहतर मंच साबित हो रहा है. वहीं, इससे अधिकारियों की जवाबदेही भी तय हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details