पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के कफोटा बाजार में छात्रों ने बस की सुविधा न मिलने पर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की. कॉलेज और आईटीआई के छात्रों को बस की सुविधा न होने पर रोज 13 किलोमीटर की दूरी तय करके रोज कॉलेज पहुंचना पड़ रहा है. इससे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
इस समस्या से सीएम जयराम ठाकुर को भी अवगत करवाया गया. इसके बावजूद था पर समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. कॉलेज छात्रों का कहना है कि कई बार प्रशासन को पत्र लिखने के इसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्र नेताओं से भी इस समस्या पर कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.
छात्रों का कहना है कि दोनों दलों के नेता वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. चुलाव के दौरान नेता वोट मांगने आ जाते हैं और विकास के मामले पर कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने 4 महीने पहले स्थानीय नेताओं व प्रशासन को पत्र भी भेजा था कि हमारी इन पंचायतों में एक सरकारी बस चलाई जाए ताकि हम समय से कॉलेजों, स्कूलों और आईटीआई के लिए समय से पहुंच सके. हमारी इन पंचायतों में लगभग 70 से 80 छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोटा पहुंचते हैं, लेकिन बस न मिलने के कारण हमें रोज पैदल चलना पड़ता है.
छात्रों का कहना है कि हर रोज लेट होने के बावजूद उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. यहां के नेता व प्रशासन सब गहरी नींद में सोए हुए हैं और छात्रों की भविष्य की कोई चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें: पॉलिथीन वेस्ट के उपयोग से चमकेंगी सिरमौर की सड़कें, पहली सड़क का निर्माण कार्य शुरू