पांवटा साहिब: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. 3 बच्चों को जन्म देने वाली संगीता को मदद करने अब प्रशासन भी खबर दिखाने के बाद आगे आ गया है और समाजसेवियों के अलावा खेल जगत से जुड़े लोग भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं..
वहीं धावक सुनील शर्मा ने भी 21 हजार की मदद की है.खबर दिखाने से पहले संगीता को बच्चों को दूध तक खरीदकर नहीं पिला पा रही थी. जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई दुर्गम गांव कोटा पाब कि रहने वाली संगीता जिसने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया था. गरीबी और पति की बेरोजगारी का दंश झेल रहा परिवार बच्चों के पालन पोषण करने के लिए परेशानियों का सामना कर रहा था.संगीता की पहले भी एक बेटी है.ऐसे में परिवार में पति सहित 6 लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा था.