हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां संगीता की मदद करने आगे आया प्रशासन, धावक सुनील शर्मा ने भी की 21 हजार की मदद

तीन बच्चों को जन्म देने वाली संगीता को मदद करने अब प्रशासन भी खबर दिखाने के बाद आगे आ गया है.और समाजसेवियों के अलावा खेल जगत से जुड़े लोग भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं..

sunil sharma came forward to help sangeeta
संगीता की मदद करने आगे आये सुनील धावक

By

Published : Dec 6, 2019, 1:45 PM IST

पांवटा साहिब: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. 3 बच्चों को जन्म देने वाली संगीता को मदद करने अब प्रशासन भी खबर दिखाने के बाद आगे आ गया है और समाजसेवियों के अलावा खेल जगत से जुड़े लोग भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं..

वहीं धावक सुनील शर्मा ने भी 21 हजार की मदद की है.खबर दिखाने से पहले संगीता को बच्चों को दूध तक खरीदकर नहीं पिला पा रही थी. जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई दुर्गम गांव कोटा पाब कि रहने वाली संगीता जिसने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया था. गरीबी और पति की बेरोजगारी का दंश झेल रहा परिवार बच्चों के पालन पोषण करने के लिए परेशानियों का सामना कर रहा था.संगीता की पहले भी एक बेटी है.ऐसे में परिवार में पति सहित 6 लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा था.

वीडियो रिपोर्ट

खबर ईटीवी भारत में दिखाने के बाद लोगों की शून्य हो चुकी भावनाएं फिर जागी ओर उसके बाद अस्पताल स्टाफ ने दूध की व्यवस्था कराई वहीं प्रशासन ने महिला की मदद करने का आश्वासन दिया.उसके बाद धावक सुनील शर्मा आगे आए और 21 हजार की आर्थिक मदद की उसके बाद संगीता और उसके पति के चेहरे पर मुस्कराहट है . सुनील धावक ने बताया जैसे जानकारी लगी की संगीता परेशानी के दौर से गुजर रही है.वैसे ही मदद करने के लिए मैने हाथ आगे बढ़ाया अब और लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे है.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अब नहीं पड़ेगा भटकना, मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details