हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट कंपनी के 60 वर्कर कोरोना पॉजिटिव, SDM ने दिए बंद करने के आदेश

पांवटा साहिब में एक कंपनी में एक साथ 60 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एसडीएम ने कंपनी को पांच दिन के लिए बन्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धौला कुंआ स्थित एक कंपनी से 130 लोगों के सैम्पल लिए थे, जिसमें 60 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

एसडीएम पांवटा साहिब
एसडीएम पांवटा साहिब

By

Published : May 15, 2021, 8:16 AM IST

पांवटा: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जो कि चिंता का विष्य बना हुआ है. जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक निजी कंपनी में काम करने वाले 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पांच दिन के लिए कंपनी को किया बंद

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धौला कुंआ स्थित एक कंपनी से 130 लोगों के सैम्पल लिए थे, जिसमें 60 लोग संक्रमित पाए गए. सूचना मिलने के बाद एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कंपनी का दौरा किया. एसडीएम नेकंपनी को पांच दिन के लिए बन्द करने के आदेश जारी कर एक प्रति जिलाधीश को सौंप दी है. दौरे के समय एसडीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी.

वीडियो

एक्शन मोड में एसडीएम पांवटा

इससे पूर्व एसडीएम पांवटा ने तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कोविड महामारी के दौरान आपातकालीन नंबर पर चौबीस घंटे उपलब्ध रहने के आदेश भी जारी किए हैं. एसडीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-ये कैसी लापरवाही ? कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक बसों में कर रहे सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details