नाहन: सिरमौर जिला के दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई है. महिलाओं के साथ ये दोनों हादसे पांवटा साहिब व नाहन में पेश आए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला पांवटा साहिब में सामने आया है. यहां एक महिला को बाइक पर लिफ्ट लेना महंगा पड़ा गया और बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सपना पत्नी पवन कुमार निवासी रामपुरघाट के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला ने बीती शाम बांगरन चौक पर एक बाइक सवार से घर जाने के लिए लिफ्ट ली.
ये भी पढ़ें: युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पिता की मौत के बाद से था परेशानअचानक ही वाई प्वाइंट के समीप संतुलन बिगड़ने से महिला खुद ही सड़क पर गिर गई. जिससे सिर पर चोट लगने के कारण महिला सपना की मौत हो गई. पुलिस ने बाइक एचआर01-7553 को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आईपीसी की धारा-279 व 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी संजय शर्मा ने पुष्टि की है.
इसी बाइक से गिरी थी महिला ये भी पढ़ें: शहर के बीचों-बीच खाली भवन में भीषण अग्निकांड ने खड़े किये सवाल, जांच में जुटा विभागवहीं, दूसरा मामला नाहन के रामकुंडी क्षेत्र में पेश आया. यहां गर्मी से राहत पाने के लिए छत पर खड़ी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रेलिंग टूटने के चलते मौत हो गई. मृतक की पहचान पदमा देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला छत पर रेलिंग का सहारा लेकर खड़ी हुई थी. इसी बीच रेलिंग टूट गई और वह सिर के बल नीचे आ गिरी. तुरंत महिला को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने की है.